Agneepath Yojana
यह योजना न केवल समाज में सेना के आधारभूत मूल्यों के साथ युवाओं को सशक्त, अनुशासित और कौशल से संपन्न बनाएगी बल्कि बदलती परिस्थिति के अनुकूल युद्ध की तैयारियों को भी बेहतर बनाएगी।
पद :- आप थल सेना, जल सेना और वायु सेना के सदस्य बन सकते हैं।
चयन प्रकिया :- एक केंद्रीयकृत, पारदर्शी और कठौर प्रकिया से चयन।
कार्यकाल :- इस योजना का कार्यकाल 4 साल है।
4 साल बाद केन्द्रीय, पारदर्शी और कड़ी प्रकिया के जरीये 25% अग्निवीरौ का पूर्ण कालिक चयन।
वेतन :-पहले साल रुपये 4.76 और चौथा साल रुपये 6.92 लाख तक का वार्षिक वेतन।
4 साल पूरा होने पर रुपये 11.71 लाख की आयकर मुक्त राशि।
comment Karen
जवाब देंहटाएं