Ladli Lakshmi Yojana 2.0
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा, आत्मनिर्भरता और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत की है। इसमे लड़कियों को उच्च शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए दो किस्तों में 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा शुल्क सरकार देगी।
उदेश्य :- बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारातमक सोच, लिंग अनुपत में सुधार, बालिकाओं के शैक्षिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना।
योजना का लाभ :- प्रारम्भ में रुपये 1,18,000 की कुल राशि का आश्वासन प्रमाण पत्र।
कक्षा 6वी में :- रुपये 2000
कक्षा 9वी में :- रुपये 4000
कक्षा 11वी में :- रुपये 6000
कक्षा 12वी में :- रुपये 6000 की छात्रवृत्ति।
21वर्ष की आयु पूर्ण होने पर :- रुपये 1 लाख
(लड़की की शादी 18 वर्ष की आयु से पहले नहीं होनी चाहिए और 12वीं की परीक्षा में बैठने के बाद ई-पेमेंट के माध्यम से आपूर्ति।)
लाडली ई-संवाद ऐप 👉
मुख्यमंत्री के लड़कियों से लगातार संवाद के लिए लाडली ई-संवाद एप तैयार किया गया है. जिसे कोई भी लाडली गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकती है।
योजना के लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। अधिक जानने के लिए वेबसाइट
www.ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाएं।
comment jarur kare
जवाब देंहटाएं